जाकिर नाइक धन शोधन और नफरती भाषणों के जरिए चरमपंथ भड़काने के मामले में भारत का वांछित अपराधी है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

जाकिर नाइक का जन्म 18 अक्टूबर 1965 को मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ था

Image Source: PEXEL

wikipedia.org के मुताबिक जाकिर नाइक की जीवनसंगिनी का नाम फरहत नाइक है

Image Source: PEXEL

फरहत नाइक से उनके फारिक नाइक, जिकरा नाइक और रुश्दा नाइक कुल तीन बच्चे हैं

Image Source: PTI

जाकिर नाइक को डाक्टरी के अलावा हर धर्म के ग्रंथो की जानकारी है जिसको वह अपने मन मुताबिक प्रस्तुत करता है

Image Source: PEXEL

जाकिर नाइक पर आरोप है कि वह धार्मिक उपदेशों के माध्यम से लोगों को भ्रमित करता है

Image Source: PEXEL

उस पर किसी विशेष धर्म को बढ़ावा देने और धर्मांतरण जैसी गतविधियों में संलिप्त होने को लेकर भी आरोप है

Image Source: PEXEL

भगोड़ा जाकिर नाइक 2016 से मलेशिया में रह रहा है, भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है जिस पर अभी सहमति नहीं बन पाई है

Image Source: PEXEL

जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान दौरे पर है जहां वह लाहौर और करांची जैसे शहरों में भाषण देगा

Image Source: PTI