यूक्रेन में हिन्दू एक अल्पसंख्यक समुदाय है.



विकिपीडिया के अनुसार यहॉ हिन्दू धर्म के कुल 44,000 लोग रहते हैं



जो यहां की कुल जनसंख्या का 0.1 प्रतिशत है



यहां हिंदुओं में सबसे ज्यादा शैववाद को लोग मानते हैं.



हिन्दू धर्म के लोगों की बोली संस्कृत है.



हिन्दू धर्म की अधिकांश आबादी पश्चिमी यूक्रेन में रहती है.



इस्कान संस्था हिन्दू धर्म के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाती है.



यूक्रेन में योग लोगों की दिनचर्या में तेजी से बढ़ रहा है