नासा ने अंतरिक्ष से एक नदी को समुद्र में मिलते देखा



इसे देखने से लगता है जैसे चाय की नदी पानी में मिल रही है



नासा की यह तस्वीर दक्षिण कैरोलिना के विन्याह खाड़ी (Winyah Bay) की है



विन्याह खाड़ी वाकामॉ नदी, पी डी नदी, ब्लैक नदी और सैमपिट नदी से मिलकर बनती है



यह नदी जंगलो से होकर बहती है, जो वनस्पतियों और अन्य कार्बनिक पदार्थों से समृद्ध है



वनस्पतियों का मलबा पानी और जमीन को भूरे रंग में बदल देता है



पौधों मे पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थ टैनिन,फिनोल और ह्यूमिक एसिड पानी में घुल जाते हैं



रासायनिक पदार्थो के पानी में घुलने से पानी का रंग भूरा हो जाता है



भूरे रंग में दिखाई देने से यह चाय की एक नदी मालूम पड़ती है