भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है



यहां धार्मिक यात्रा पर गए करीब 50 हजार लोग गायब हो गए



अब यह मुद्दा पाकिस्तान की संसद में भी उठा है.



धार्मिक मामलों के मंत्री ने बताया इराक गए 50000 पाकिस्तानी गायब हो गए है



ये सभी नागरिक धार्मिक यात्रा के लिए इराक गए हुए थे



शिया मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान में बड़ी संख्या में रहते है



शिया लोगों के लिए इराक की अरबाईन और आशूरा की यात्रा खास महत्व रखती है



पाकिस्तानी में बढ़ती महंगाई से लोग धार्मिक वीजा के सहारे इराक जाकर वही रुक जाते है



इराक सरकार ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक उनके देश में अवैध रुप से रुक रहे है



मिडिल ईस्ट रिर्पोट के मुताबिक हर साल लाखों विदेशी तीर्थयात्री इराक आते है