सूर्य में कुछ दिन पहले एक बड़ा धमाका हुआ जिसे सौर तूफान के नाम से जाना जाता है



धरती से टकराए इस तूफान के बाद दुनिया के कई देशों में आसमान लाल हो गया



यह सौर तूफान दो दशक में धरती से टकराने वालों में सबसे भयानक था
जिसमें से अरबो परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा निकली है


एक चक्र सूर्य का 11 वर्ष का होता है वर्तमान चक्र अपने चरम पर है जिससे उसकी गतिविधि में बदलाव हुआ है



नासा वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सौर तूफान से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है



इस सौर तूफान से निकली ऊर्जा पृथ्वी के दिशा के विपरीत है



नासा ने इसकी चमक पर गौर किया और माना कि 2005 के बाद से यह सबसे मजबूत थी



इस चमक को फ्लेयर्स के पैमाने पर X8.7 के रूप में रेट किया गया था



नासा के मुताबिक सौर ज्वालाएं सूर्य से निकले रेडिएशन का शक्तिशाली विस्फोट है



जावा से निकले रेडिएशन धरती पर वायुमंडल के कारण मनुष्यों को प्रभावित नही करता लेकिन यह रेडियो सिग्नल,पॉवर ग्रिड और संचार को प्रभावित कर सकता है