बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश में हालात बिगड़ने के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा



इस दौरान वो अपने साथ जरुरी सामान नहीं पैक कर पाईं, जिसकी कमी उन्हें अब भारत में खल रही है



शेख हसीना एक खास जामदानी साड़ी पहनती हैं, जो बांग्लादेश के ढाका में बनाई जाती है



दुनिया में वो कहीं भी जाती हैं, वो खास जामदानी साड़ी ही सिर्फ पहनती हैं



ममता बनर्जी,पीएम मोदी की मां समेत कई गणमान्य हस्तियों को भी वो यही साड़ी भेंट करती थीं



शेख हसीना के इसी पहनावे के कारण उन्हें ढाका के जामदानी साड़ियों का ब्रांड एंबेसडर भी कहा जाता था



बांग्लादेश की जामदानी साड़ी पूरी दुनिया में फेमस है



इन जामदानी साड़ियों की विशेषता है कि ये हाथ से बनती है, और इसे बनाने में करीब 20 दिन लगते हैं



2013 में जामदानी साड़ी को यूनेस्को इंटेगबल कल्चर हैरिटेज लिस्ट में शामिल किया है



इस साड़ी का काम नारायणगंज(बांग्लादेश) में खूब होता है, 2016 में इसे जीआई टैग मिला