15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिलने के बाद, भारत हर साल इस दिन को अपना स्वतंत्रा दिवस मनाता है



15 अगस्त को आजाद होने वाला भारत अकेला देश नहीं है, भारत के अलावा पांच और देश इस दिन को स्वतंत्रा दिवस के रूप में मनाते हैं



रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो 15 अगस्त को धूमधाम से अपना स्वतंत्रा दिवस मनाता है, कॉन्गो को 15 अगस्त 1960 में फ्रांस से आजादी मिली थी



लिकटेंस्टाइन यूरोप का सबसे छोटा देश है, 1866 में इसे जर्मन रूल से आजादी मिली थी



साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया 15 अगस्त 1945 में जापान से आजाद हुए थे, दोनों देश 15 अगस्त को नेशनल नेशनल लिब्रेशन डे मनाते हैं



बहरीन 15 अगस्त 1971 में UK से आजादी मिली थी, हालांकी बहरीन इस दिन को सेलिब्रेट नहीं करता. वहां 16 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है



15 अगस्त को औपनिवेशिक हुकूमत से पांच देश आजाद हुए हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर चार देश हीं इसे सेलिब्रेट करते हैं