दुनिया में कई सारे धर्म हैं जैसे ईसाई, इस्लाम, जैन, सनातन आदि



क्या आपको पता है कि पृथ्वी का सबसे पहला धर्म कौन सा है



पृथ्वी का सबसे पहला धर्म सनातम धर्म है जिसे हिंदू धर्म भी कहा जाता है



सनातन का अर्थ है सदा रहने वाला या जिसका ना आदि है ना अंत



माना जाता है कि सनातन धर्म की उत्पत्ति मनुष्य की उत्पत्ति से पहले हो गई थी



पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक सनातन धर्म 90 हजार साल पुराना है



वहीं आधुनिक शोध के मुताबिक हिंदू धर्म करीब 12 हजार साल पुराना है



सनातन धर्म को मानने वाले ज्यादातर लोग भारत में पाए जाते है



सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को हिंदू कहा जाता है



हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है