कुवैत में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से अब तक 40 भारतीयों की मौत हो गई है



पीटीआई की रिर्पोट से पता चला है कि खाड़ी देशों में हर दिन 10 भारतीयों की मौंत हो जाती है



कॉमनवेल्थ ह्यूमुन राइट्स एनजीओ ने विदेश मंत्रालय से 2012-18 तक खाड़ी देशों में हुई भारतीयों की मौंत का ब्यौरा मांगा था



विदेश मंत्रालय ने ब्यौरे में बताया है कि 2012-18 तक खाड़ी देशों में 24,570 भारतीयों की मौत हुई है



रिर्पोट के मुताबिक खाड़ी देशों में औसतन हर दिन 10 मजदूरों की मौत हुई



विदेश मंत्रालय के इस ब्यौरे में संयुक्त अरब अमीरात के आंकड़े शामिल नहीं है



भारतीयों की एक बड़ी कामगार आबादी खाड़ी देशों में रहती है



विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा (2018) में बताया कि खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों की संख्या 22.53 लाख थी



मंत्रालय (2017)ने बताया कि दुनिया भर से कुल 410.33 अरब डॉलर की राशि भारतीयों ने भेजी थी



मंत्रालय (2017)ने बताया कि दुनिया भर से कुल 410.33 अरब डॉलर की राशि भारतीयों ने भेजी थी