जब किसी के घर बच्चा पैदा होता है तो लोग खुशियां मनाते है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

बच्चे को गिफ्ट के तौर पर खिलौने और कई सारे गिफ्ट दिए जाते है

Image Source: pexel

लेकिन स्पेन में बच्चा पैदा होने पर एक अजीब परंपरा मनाई जाती है

Image Source: pexel

स्पेन में एल कोलाचो नाम का एक फेस्टिवल है इसे बेबी जंपिंग फेस्टिवल कहा जाता है

Image Source: pexel

इस परंपरा में बच्चे की मां बच्चे को सड़क पर बिछे बिस्तरों पर लिटा देती है

Image Source: social media

इसके बाद डेविल नाम का शख्स इन बच्चों के ऊपर कूदता है

Image Source: social media

मान्यता है कि डेविल जब बच्चों के ऊपर से गुजरता है तो बच्चों के सारे पापों को नष्ट कर देता है

Image Source: pexel

ऐसा होने से बच्चा आने वाले समय में बुरे कामों से बचता है

Image Source: pexel

इस पारंपरिक स्पेनिश फेस्टिवल की शुरुआत 1600 में हुई थी

Image Source: social media

स्पेन के इस त्यौहार का कई लोग विरोध कर चुके है लेकिन इसे आज तक मनाया जाता है

Image Source: social media