दुनिया के मैप पर हमें कई देश मिलेंगे जिनके नाम के पीछे स्तान लगा हुआ है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

तुर्कमेनिस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे कई देश है जिनके नाम के पीछे स्तान लगा हुआ है

Image Source: PEXEL

आज हम आपको इस नाम के पीछे रहस्य को बताएंगे

Image Source: PEXEL

कोरा प्लेटफार्म के मुताबिक स्तान का मतलब एक जमीन का एक हिस्सा होता है

Image Source: PEXEL

स्तान शब्द का पर्शियन में अर्थ होता है कि किसी जगह का नाम जैसे अफगान लोगों का देश अफगानिस्तान

Image Source: PEXEL

सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर संस्कृत के स्थान से ही स्तान बना है ऐसा बतलाया गया है

Image Source: PEXEL

ब्रिटानिका के मुताबिक स्तान शब्द किसी खास चीज से जुड़ी हुई जगह है जहां पर लोग रहते है

Image Source: PEXEL

इसके अनुसार तजाकिस्तान का अर्थ है ताजिक्स की जमीन इसी तरह उज्बेकिस्तान जैसे देशों का नाम भी पड़ा है

Image Source: PEXEL