टीपू सुल्तान के नाम पर तबाही का कौन सा सामान तैयार कर रहा पाकिस्तान?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

पाकिस्तान ने अपनी नौसेना के एक जंगी जहाज का नाम पीएनएस टीपू सुल्तान रखा है. ये जंगी जहाज उनकी सेना का अहम हिस्सा है.

Image Source: PEXELS

पीएनएस (DDG-185) पाकिस्तान का तारिक क्लास डिस्ट्रॉयर जहाज है, जिसे पहले ब्रिटिश रॉयल नेवी का एचएमएस एवेंजर कहा जाता था.

Image Source: PEXELS

पाकिस्तान ने ब्रिटेन से इस जहाज को खरीदकर तकनीकि तौर पर अपग्रेड किया है और इसका नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा है.

Image Source: PEXELS

अपग्रेड होने के बाद से दुनियाभर में पाकिस्तान के इस जहाज को एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर कहा जा रहा है.

Image Source: PIXABAY

टाइम्स नाओ के अनुसार इतिहासकार विक्रम संपत ने कहा कि पाकिस्तान ऐसे कदम बहुत सोच समझकर उठाता है.

Image Source: PIXABAY

विक्रम संपत ने बताया कि पाकिस्तान हमेशा अपने जहाजों और हथियारों का नाम मुगल शासकों के नाम पर रखता है क्योंकि इतिहास में पाकिस्तान भी मुगल शासन का हिस्सा था.

Image Source: PIXABAY

मुगल बादशाहों के साथ टीपू सुल्तान के नाम पर अपने जहाजों का नामकरण करना पाकिस्तानियों के इतिहास को देखने के नजरिए को दर्शाता है.

Image Source: PEXELS

विक्रम संपत ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा कदम उठाकर दुनिया ये साबित कर दिया है कि वह टीपू सुल्तान को विदेशी ताकतों से लड़ने वाला एक शूरवीर योद्धा मानता है.

Image Source: PIXABAY

उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान 18वीं शताब्दी में दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित मैसूर शहर के शासक थे और उनको मैसूर ऐ शेर के नाम से भी जाना जाता है.

Image Source: PIXABAY

टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों से मजबूती से लड़ाई लड़ी. पाकिस्तान भी उन्हें विदेशी ताकतों के खिलाफ लड़ने का प्रतीक मानता है.

Image Source: PIXABAY