भारत के अलवा दुनिया के कई देशों में हिंदू मौजूद है



इन देशों में मुस्लिम देश भी शामिल है जैसे यूएई, कतर, बंग्लादेश आदि



लेकिन क्या आपको पता है एक मुस्लिम देश ऐसा है जहां सिर्फ 0.1 प्रतिशत हिंदू बचे हैं



उस मुस्लिम देश का नाम है जॉर्डन जो दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थित है



साल 2022 की जनगणना के मुताबिक, जॉर्डन की कुल जनसंख्या 11 मिलियन है



देश की कुल आबादी का 0.1 प्रतिशत हिस्सा हिंदुओं का है



जॉर्डन में करीब 10 हजार हिंदू रहते हैं



देश में करीब 97.1 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं जिनमें से अधिकतर सुन्नी मुसलमान हैं



हिंदू और मुसलमान के अलावा देश में ईसाई धर्म के लोग भी मौजूद हैं



जॉर्डन में करीब 2.1 प्रतिशत ईसाई धर्म के लोग रहते हैं