अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 फरवरी को कई देशों से आने वाले सामानों भारी टैरिफ लगा दिया.
दूसरे देशों से आने वाले एल्युमिनियम और स्टील के सभी सामानों पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद कई देशों की करेंसी वेल्यू में गिरावट आई है.
ट्रंप के इस फैसले के बाद कनाडा, जापान और यूरोप की करेंसी वैल्यू गिर गई है. जापान के जेपनीज येन, यूरोप के यूरो, कनाडा के कनाडियन डॉलर और ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग में गिरावट आई है.
US के 1 डॉलर की वैल्यू 1.434 कनाडियन डॉलर के बराबर है. 1 कनाडियन डॉलर की वैल्यू 0.70 US डॉलर के बराबर हो गई है.
यूएस डॉलर के मुकाबले कनाडियन डॉलर में 0.11 पर्सेंट गिरावट हुई है, जो पहले 1.4397 कनाडियन डॉलर थी वो अब घट कर 1.4307 कनाडियन डॉलर हो गई है.
एक US डॉलर की वेल्यू 0.80 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग के बराबर है, जबकि एक ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग की कीमत 1.24 US डॉलर के बराबर हो गई है. वेल्यू में 0.36 पर्सेंट की गिरावट आई है.
US के 1 डॉलर की वेल्यू 0.969 यूरो के बराबर है और 1 यूरो की वैल्यू 1.03 US डॉलर के बराबर है. यूरो में 0.2 पर्सेंट की गिरावट हुई है.
एक US डॉलर की वेल्यू 152 जेपनीज येन के बराबर है, जबकि 1 जेपनीज येन की वैल्यू 0.0066 US डॉलर के बराबर है. जेपनीज येन की कीमत में 0.38% की गिरावट आई है.
अमेरिकी आयरन और स्टील इंस्टिट्यूट डेटा के अनुसार अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम का सबसे ज्यादा निर्यात कनाडा करता है. साथ ही ब्राजील, मेक्सिको, साउथ कोरिया और वियतनाम भी इसका निर्यात करता है.