संयुक्त राष्ट्र ने विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं रिर्पोट में कहा कि 2024 में भारत की विकास दर 6.9 फीसदी रहेगी



तो वहीं 2025 में भारतीय विकासदर 6.6 फीसदी रहेगी



यूएन नें खुदरा महंगाई दर 5.6 फीसदी से घटाकर 4.5 फीसदी कर दिया है



विकास दर बढ़ने का मुख्य कारण भारी निवेश और निजी खपत है



दुनिया में मांग बढ़ने से भारत के निर्यात को गति मिलेगी



यूएन के मुताबिक भारत के फार्मा और केमिकल सेक्टर से निर्यात बढ़ेगा



एशिया में सबसे कम महंगाई दर मालदीव में 2.2 फीसदी रहेगी



तो वहीं ईरान में सबसे ज्यादा 33.6 फीसदी रहेगी



यूएन के मुताबिक 2024 में वर्ल्ड इकानॉमी ग्रोथ रेट 2.7 फीसदी रहेगी



वहीं 2025 में दुनिया की ग्रोथ रेट 2.8 फीसदी रहेगी