क्या बलूचिस्तान में गायब हो रहे हैं लोग? पाकिस्तान पर चौंकाने वाला दावा

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pexels

पाकिस्तान सरकार द्वारा बलूचिस्तान क्षेत्र से लोगों को जबरन गायब करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है

Image Source: pexels

एक मानवाधिकार संस्था ने पाकिस्तान के इस काम को मानवता के विरुद्ध अपराध बताया है

Image Source: pexels

बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग पाक ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना ने सात और बलूचों को जबरन गायब कर दिया है

Image Source: pexels

मस्तुंग के किल्ली शेखान इलाके के निवासी वजीर खान के बेटे वकास बलूच को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जबरन हिरासत में लिया

Image Source: pexels

16 मई को पाकिस्तानी अधिकारियों ने बरपी के बेटे शाह नवाज बलूच को उसके पिता के साथ मिलिटरी कैंप नाली बुलाया था

Image Source: pexels

जो अवारन जिले के मश्कई तहसील के लकी इलाके में रहता था

Image Source: pexels

उसके पिता को जाने की अनुमति दे दी गई, लेकिन शाह नवाज को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया और तब से वह गायब है

Image Source: pexels

नसीराबाद के निवासी अमीन उल्लाह बलूच को सेना ने कलात के शेखरी इलाके से जबरन गायब कर दिया था

Image Source: pexels

मानवाधिकार संस्था ने आगे बताया कि नसीराबाद के निवासी पेशे से जमींदार नियाज अली को कलात के शेखरी इलाके से जबरन गायब कर दिया गया था

Image Source: pexels