पाकिस्तान में नागरिक पुरस्कारों की घोषणा हर साल 14 अगस्त को की जाती है



इन पुरस्कारों का वितरण हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस पर किया जाता है



पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान है



पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हिलाल-ए-पाकिस्तान है



हिलाल पुरस्कार में अर्ध्दचंद्राकार का प्रशस्ति दिया जाता है



यह पुरस्कार पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों,सांस्कृतिक,सामाजिक व अन्य योगदान के लिए दिया जाता है



यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा विदेशी नागरिक भी प्राप्त कर सकते है



पहली बार यह पुरस्कार ढाका उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमीन अहमद को दिया गया था



संविधान के आर्टिकल 259 में इस पुरस्कार से सबधिंत सभी प्रावधान है



हिलाल-ए-पाकिस्तान सहित सभी पुरस्कारों का वितरण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है