दुनिया की सबसे महंगी गाय का अंडा जल्द भारत आने वाला है



इस गाय का अंडा इतना महंगा है कि इतने में 68 फॉर्च्यूनर आ जाएगी



इस गाय का नाम वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस है जिसे बोलीविया ने 4.1 मिलियन डॉलर में खरीदा है



भारतीय रुपये में इस गाय की कीमत 34 करोड़ से भी ज्यादा है



गाय का महंगा अंडा उसकी क्षमता से जुड़ा है इस अंडे से जेनेटिक मटीरियल भ्रूण से ऐसी गाय पैदा होगी जो अन्य गायों से बेहतर होगी



यह गाय गर्म तापमान के अनुकूल है और इसे पैरासाइट इंफेक्शन भी नहीं होता है



यह गाय भारतीय मूल की है जिसे आंध्र-प्रदेश के नेल्लोर शहर के नाम पर इसे नेल्लोर नस्ल की गाय भी कहते है



इस गाय का वैज्ञानिक नाम बोस इंडिकस है जो भारत के ओंगोल मवेशियों की उत्पत्ति है



ओंगोल मवेशियों 1868 में भारत से ब्राजील पहुंची और वहां इस नस्ल के प्रसार की शुरुआत हुई



इस गाय की विशेषता दूध और दूध से बने उत्पादों के अलावा उनका मांस भी निर्यात करने में होता है