पेट दर्द की शिकायत थी डॉक्टर ने कीमोथैरेपी दे दी



अमेरिका के अस्पताल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है



दो बच्चों की मां पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी



टेस्ट करने के बाद महिला के गुर्दे में पथरी की शिकायत निकली



इसके साथ अस्पताल वालों ने बताया की उन्हे ब्लड कैंसर भी है



इतना ही नहीं उन्होनें कहा कि महिला के पास सिर्फ 15 दिन का वक्त बचा है



ब्लड कैंसर बताकर डॉक्टर ने महिला की कीमोथैरेपी कर दी



बाद में दूसरी जांच में पता चला की महिला को ब्लड कैंसर नहीं था



ये मामला अमेरिका के टेक्सास का बताया जा रहा है



न्यूयॉर्क की पोस्ट के अनुसार महिला का नाम लिसा मोंक है