पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनीं हिंदू महिला

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: PEXELS

हिंदू समुदाय की महिलाओं ने पाकिस्तान में सफलता हासिल की है

Image Source: SOCIAL MEDIA

पाकिस्तानी हिंदू महिला कशिश चौधरी को बलूचिस्तान में सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है

Image Source: SOCIAL MEDIA

इन्होंने इतिहास रच दिया है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला बन गई हैं

Image Source: SOCIAL MEDIA

प्रांत के चगाई जिले के सुदूर कस्बे नोश्की की रहने वाली कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है

Image Source: SOCIAL MEDIA

कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की

Image Source: SOCIAL MEDIA

मुख्यमंत्री से मुलाकात में कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण तथा प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करेंगी

Image Source: SOCIAL MEDIA

कशिश के पिता ने मीडिया से कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी कड़ी मेहनत से सहायक आयुक्त बन गई है

Image Source: PEXELS

कराची में पुलिस सब इंस्पेक्टर पुष्पा कुमारी कोहली ने कहा कि हिंदू महिलाओं में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दृढ़ता और बुद्धिमत्ता है

Image Source: SOCIAL MEDIA

साथ ही कहा कि मैंने सिंध पुलिस लोक सेवा परीक्षा भी पास की है

Image Source: SOCIAL MEDIA