शिक्षा सभ्य समाज की मूल पहचान होती है



कोई धर्म कितना शिक्षित है, हम समाज में उनकी उपलब्धियों और उनकी भागीदारी से जानते है



दुनिया में यहूदी धर्म सबसे ज्यादा शिक्षित समाज है



प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक मुस्लिम व्यस्कों की स्कूली शिक्षा का वैश्विक औसत 6 साल है



हिंदूओं की स्कूली शिक्षा का औसत भी 6 साल है



प्यू रिसर्च के अनुसार हिंदू और मुसलमान का स्कूली शिक्षा की औसत आयु समान है



क्रिश्चयन धर्म की स्कूली शिक्षा का औसत आयु 9 वर्ष है



बौद्ध धर्म की स्कूली शिक्षा का औसत आयु 8 वर्ष है



यहूदी (Jews)की स्कूली शिक्षा का औसत आयु 13 वर्ष है