इसरो(ISRO) ने एक्सिओम-4 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला और बालकृष्णन नायर को चुना है



शुभांशु शुक्ला प्रधान अंतरिक्ष यात्री होंगे,तो वहीं नायर को बैकअप के तौर पर रखा गया है



अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजेगा



इसरो के उड़ान केंद्र HSFC ने एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिकी एक्सिओम स्पेस के साथ समझौता किया है



लखनऊ में 1985 में जन्में शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनिंग ली है



शुक्ला एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और पायलट है



इनके पास 2,000 घंटे की उड़ान का अनुभव है, इन्होंने सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक जैसे विमान उड़ाए हैं



ग्रुप कैप्टन शुक्ला की पढ़ाई अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में हुई है



शुभांशु शुक्ला इसरो के गगनयान मिशन टीम का भी हिस्सा है