मिस्र के लक्सर से मिली एक ममी (Mummy)को लेकर पुरातत्वविदों ने एक अहम खोज की है



लक्सर से एक ममी सामने आई है,जिसका मुंह खुला हुआ है



महिला की इस ममी को देखकर पुरातत्वविद की टीम भी हैरान है



पुरातत्वविदों के मुताबिक महिला के शरीर के लेप में महंगी सामग्री का इस्तेमाल किया गया था



नई स्टडी में पता चला है कि ममी में लिपटी महिला 5 फीट लंबी थी



महिला गठिया रोग से पीड़ित थी और उसकी उम्र लगभग 48 साल थी



स्टडी के मुताबिक उसके शरीर पर लेप अफ्रीका और अरब से लाए गए जुनिपर,लोबान से किया गया था



शोधकर्ताओं ने उसके खुले मुंह पर बताया कि मृत शरीर में ऐंठन पर ऐसा हुआ होगा



स्टडी के अनुसार ज्यादा दर्द की वजह से मृत्यु के दौरान मांसपेशिया अपनी जगह जकड़ जाती है



पुरातत्वविदों के अनुसार ममी को देखकर समझा जा सकता है कि महिला मौंत के समय दर्द में थी.