इस छोटे से देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी



वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने हाल ही में एक डाटा शेयर किया है

जिसमें लोगों की औसतन सैलरी की बात की गई है

इस लिस्ट में पहला नंबर स्विट्जरलैंड का है

जहां एक महीने में औसतन 6,580 डॉलर सैलरी मिलती है

स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे नंबर पर सिंगापुर है

यहां लोगों को औसतन 5,108 डॉलर सैलरी मिलती है

इसके बाद तीसरे नंबर पर यूरोप का लक्जमबर्ग देश है

जहां लोग औसत 5,072 डॉलर मंथली कमाते हैं

इस लिस्ट में भारत की रैंक 62वीं है