पाकिस्तान में सैकड़ों साल से गिरफ्तार है ये पेड़!



118 सालों से जंजीरों में कैद है ये पेड़



बरगद के इस पेड़ को सालों पहले अंग्रेर्जों ने बेड़ियों में जकड़ दिया था



यह पेड़ पाकिस्तान की लांडी कोटल आर्मी में स्थित है



किस्सा उस वक्त का है जब हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी कर रहा था



1898 में ब्रिटिश अफसर जेम्स सक्वेड ने नशे की हालत में पेड़ को गिरफ्तार करा लिया था



जेम्स सक्वेड को लगा कि पेड़ उसकी ओर आ रहा है और हमला कर रहा है



घबराकर उसने अपनें आदमियों को पेड़ को गिरफ्तार करने का हुक्म दे दिया



तब से लेकर आज तक वह पेड़ जंजीरों में जकड़ा हुआ है



पेड़ पर एक बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें लिखा है- I am Arrest