विराट ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं,



जहां किसी के लिए भी पहुंचना नामुमकिन सा है.



उनके करियर में एक बात बहुत खास है जिसके बारे में



काफी लोगों को जानकारी नहीं है और वो है उनकी जर्सी नं. 18 होने की खास वजह.



हर क्रिकेटर के लिए उसकी जर्सी का नंबर काफी अहम होता है.



जब विराट अंडर-19 टीम में आए थे तो उन्हें 18 नंबर की जर्सी दी गई थी.



वहीं दूसरी तरफ विराट अपने पिताजी प्रेम कोहली से काफी करीब थे.



जब विराट एक बड़ा क्रिकेटर बनने की रेस में थे उस समय,



ऐसा इक्तफाक हुआ कि उनके पिता की मृत्यु 18 तारीख को ही हुई थी.



इसके बाद विराट के लिए ये 18 नंबर काफी खास बन गया और



तब से लेकर अब तक विराट इस नंबर को अपने से दूर नहीं करते हैं.