वैसे तो कहते है पानी कभी खराब नहीं होता

लेकिन फिर भी पैकेज बोतल वाले पानी पर एक्सपायरी डेट होती है

क्या है इस बात का कनेक्शन?

जानते है इस बारे में विस्तार से

हालांकि, दुकान पर मिलने वाले हर सामान पर एक्सपायरी डेट होती है

अमेरिका के FDA की ओर से पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट लिखना जरूरी है

पानी खराब नहीं होता है, लेकिन प्लास्टिक से पानी पर असर पड़ता है

एक तय समय के बाद पानी में प्लास्टिक के पार्टिकल्स इसमें घुलने लगते हैं

ये बोतले सिंगल यूज प्लास्टिक से बनती हैं

जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक है