कार की डिग्गी में व्यक्ति जरूरत की चीजें रखता है

कुछ लोग हर सामान को कार की डिग्गी में रख लेते हैं

हालांकि, कुछ वस्तुएं को सेफ्टी के हिसाब से कार की डिग्गी में नहीं रखनी चाहिए

कोई भी हीट वाली वस्तु या सामान को कार की डिग्गी में नहीं रखना चाहिए

इससे कार गाड़ी में आग लगने का खतरा रहता है

कार की डिग्गी में कपड़े रखने को भी मना किया जाता है

फ्यूल की टंकी पास होने के वजह से कपड़े जल्द आग पकड़ लेते हैं

इलेक्ट्रानिक्स आइटम को भी डिग्गी में नहीं रखना चाहिए

गैस, पेट्रोल आदि भी कार की डिग्गी में नहीं रखना चाहिए

प्लास्टिक की बोटल भी हीट के कारण पिघलने लगती है, जो कार सेफ्टी के लिए सही नहीं है