गंगा जल को भारत में पवित्र पानी माना जाता है

हर शुभ काम में इसका इस्तेमाल होता है

देश में इसके अलावा भी कई नदियां बहती हैं

लेकिन गंगा पवित्र होती है साथ ही इसका पानी कभी खराब नहीं होता है

क्या है इसकी वजह?

बड़े-बूढ़े कहते हैं ये गंगा जल सालों तक रखा जा सकता है

इस पानी में कोई भी कीड़ा- मकोड़ा नहीं मिलता

साइंस के अनुसार, गंगा के पानी में कुछ वायरस मिलते हैं

जिसके चलते ये पानी कभी खराब नहीं होता

ये वायरस गंगाजल में सड़न पैदा नहीं होने देते.