कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली का एक पुराना दरवाजा हुआ करता था

यह दिल्ली की ऐतिहासिक दीवारों वाला शहर का उत्तरी दरवाजा है

कश्मीरी गेट का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था

इस गेट के उत्तरी ओर कश्मीर प्रांत होने के कारण इसका नाम कश्मीरी गेट पड़ा

यहां से निकलने वाली सड़क कश्मीर जाती थी

इस गेट को दोबारा रॉबर्ट स्मिथ ने 1835 में बनवाया था

फिलहाल यह उत्तरी दिल्ली का एक मोहल्ला है

जो पुरानी दिल्ली में आता है

इसे दिल्ली का सबसे व्यस्त इलाका भी माना जाता है