अजय देवगन और काजोल की शादी को 22 सालों से ज्यादा का वक्त हो चुका है

23 साल की उम्र में अपने करियर के पीक पर काजोल ने अजय देवगन संग सात फेरे ले लिए थे

काजोल के निर्णय पर उनके पिता भी काफी नाराज हुए थे

अजय के दोस्त और इंडस्ट्री के चर्चित मेकअप आर्टिस्ट मिकी कांट्रेक्टर ने खुलासा किया था

जब एक्ट्रेस ने पहली बार मिकी को अजय से शादी की बात बताई तब वो शॉक्ड रह गऐ

मिकी के लिए ये बहुत शॉकिंग न्यूज थी क्योंकि अजय और काजोल दोनों एक दूसरे से अलग थे

काजोल बहुत बातूनी हैं जबकि अजय चुपचाप रहते हैं दोनों के बिहेवियर एक-दूसरे से बहुत अलग हैं

काजोल ने कहा उस समय वो बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रही थी

काजोल को ऐसा करते हुए 9 साल हो गए थे वे सालाना 4-5 फिल्मों में काम करती थीं

एक्ट्रेस ने कहा वो अजय से मिली तो उन्हें लगा कि अजय उनके लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित होंगे

ऐसे में काजोल ने अजय के साथ सेटल होने का मन बना लिया

एक्ट्रेस ने कहा शादी के बाद साल में एक फिल्म में काम करुंगी लेकिन अच्छी फिल्म में