राजस्थान के जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है

आपने कभी सोचा है कि आखिर पिंक सिटी क्यों कहा जाता है

इस शहर को गुलाबी बनाने और पिंक सिटी कहने के पीछे की कहानी काफी रोचक है

आइए इसके पीछे की कहानी जानते हैं

ये बात साल 1876 की है

उस समय प्रिंस अल्बर्ट को भारत का दौरा करना था

महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय जो जयपुर के शासक हुआ करते थे

उन्होंने अपने मेहमानों के वेलकम के लिए पूरे शहर को गुलाबी टेराकोटा से रंग दिया था

उसके बाद से ही जयपुर की सारी इमारतों और घरों को गुलाबी रंग में रंगने का कानून बना दिया

वैसे कुछ जगहों पर अभी भी इस कानून का पालन किया जा रहा है

बताया जाता है कि शहर गुलाबी से पहले सफेद रंग में रंगा हुआ था.