राजस्थान भारत के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है

राजस्थान को पूर्व में महान राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता था

अगर आप फरवरी के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं

घूमने के हिसाब से यह सबसे अच्छा मौसम होता है

तो आप राजस्थान को अपनी डेस्टिनेशन बना सकते हैं

यहां कई ऐसी जगह हैं, जहां फैमिली या पार्टनर के साथ बेस्ट मोमेंट्स कैच किए जा सकते हैं

आइए जानते हैं, इन जगहों के बारे में

पुष्कर हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है

फरवरी के महीने में घूमने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर बेस्ट है

रणथंभौर यह प्रमुख रूप से अपने भव्य रणथंभौर किले के लिए जाना जाता है

मंडावा राजस्थान का छोटा सा शांत शहर है जो अपनी आर्ट गैलरीज के लिए जाना जाता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

जयपुर का गहना कहलाता है ये महल

View next story