इजराइल और फिलिस्तीन के बीच स्थिति खराब हो गई है

गाजा पट्टी से हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया है

इजराइल की सरकार जवाबी कार्रवाई कर रही है

इजराइल की सैन्य ताकत के कारण कई हैं

जिनमें सैन्य नीतियां, हथियार, संगठन और अमेरिका से मिलने वाला समर्थन शामिल है

इजराइल अपने सैनिकों की ट्रेनिंग और उनके हथियारों पर काफी खर्च करता है

इजराइल रक्षा क्षेत्र में सबसे एडवांस हथियारों का दावा करता है

इसकी मिसाइल प्रोटेक्शन सिस्टम काफी कारगर है

इजराइल के पास आयरन डोम है, जिसे 2011 में बनाया गया था

इस डोम ने इजराइल पर हमले में लगभग 90% रॉकेटों को रोकने में मदद की है.