इजराइल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हैं जहां महिलाओं के लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य है

इजरायल की आर्मी को काफी मजबूत भी माना जाता है

इजारइल ने अपनी सेना में बड़ा बदलाव किया और लेडी ऑफिसर्स को सर्विस की मंजूरी दी

कॉम्बैट रोल में भी महिलाएं शामिल कि गईं है

इजारइल में महिलाओं के लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य होती है

सिर्फ यहूदी महिलाएं सेना में शामिल हो सकती हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के डिफेंस फोर्स में 2021 तक महिलाओं की भागीदारी 40% रही.

वहीं साल 2018 में करीब 10 हजार महिलाओं को परमानेंट कमिशन मिला था

आंकड़ों के मुताबिक 1962 से 2016 तक देश की सेवा करते हुए 535 लेडी ऑफिसर्स ने अपनी जान गवां दी थी

2011 के आंकड़े बताते हैं कि इजराइल के डिफेंस फोर्स के 88 फीसदी पद महिलाओं के लिए थे