ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा पहनने के कुछ नियम होते हैं.



साथ ही पैरों में काला धागा बांधने का धार्मिक महत्व है.



मान्यता है कि काला रंग बुरी नज़र से बचाता है. इसलिए,



लोग काले रंग के कपड़े पहनते हैं, बच्चों को काला टीका लगाते हैं,



और काला धागा पैरों में बांधते हैं.



वैदिक ज्योतिष के अनुसार, काला धागा शनि ग्रह से संबंधित है.



इसलिए, पैरों में काला धागा बांधने से शनिदेव हमेशा रक्षा करते हैं और



आपके जीवन के मार्गदर्शक भी बन जाते हैं.



इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है.