बिहार के गया में स्थित महाबोधि मंदिर प्राचीन धार्मिक स्थलों में एक है.

इस मंदिर का संबंध भगवान बुद्ध से जुड़ा है, क्योंकि यहीं उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई.

इसलिए बिहार के बोधगया को ‘ज्ञान की नगरी’ भी कहा जाता है.

बुद्ध को ज्ञान प्राप्त होने में 7 सप्ताह लगे थे, जानते हैं इसके बारे में.

बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के लिए पहला सप्ताह बोधि वृक्ष के नीचे बिताया.

भगवान बुद्ध ने दूसरा सप्ताह बोधि वृक्ष को एकटक देखते हुए बिताया.

तीसरे सप्ताह में बुद्ध ने मंदिर के पास जहां-जहां कदम रखें वहां कमल खिल गए.

चौथा सप्ताह रतनगढ़ में बिताया. इस दौरान बुद्ध के शरीर से 6 रंगों की किरणें निकली थी.

बुद्ध का पांचवा सप्ताह पूरब की ओर अजपाला निग्रोध वृक्ष के नीचे बीता.

छठा सप्ताह मंदिर परिसर के दक्षिण में स्थित कमल के सरोवर के पास बिताया.

आखिरी और सातवां सप्ताह बुद्ध ने मंदिर के दक्षिण-पूर्व में स्थिति राजयाताना वृक्ष के नीचे बिताया.