नई बाइक की हेडलाइट हमेशा जलती रहती है

पहले बाइक की लाइट ऑटोमेटिक नहीं जलती रहती थी

दरअसल, इसके पीछे सरकार का एक नियम है

पहले जो गाड़ियां हम खरीदते थे

वो बीएस-3 वाहन होते थे

जबकि अब हम जो गाड़ियां खरीदते हैं

वो बीएस-4 गाड़ियां हैं

बीएस-4 इंजन की खासियत ही ये है कि आप जैसे ही इंजन स्टार्ट करते हैं

अपने आप गाड़ियों की लाइट जल जाती है

ऐसा इसलिए किया गया ताकि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.