आपने कई बार देखा होगा कि कुछ दीवार पर पीपल का पेड़ उग जाता है

जब भी कोई पेड़ उगता है तो उसके लिए मिट्टी या पानी की जरुरत होती है

पीपल के बीज घरों और इमारतों की दीवारों पर उग जाते हैं

क्योंकि पीपल के पेड़ से भारी मात्रा में बीज पैदा होते हैं

ये बीज वजन में हल्के होते हैं

जो पीपल के पेड़ों से हवा, पक्षियों, कीड़ों और जानवरों के माध्यम से इमारत की दीवारों तक पहुंच जाते हैं

साथ ही पीपल के पेड़ों को ज्यादा मिट्टी की जरुरत नहीं होती है

ये दीवार के बीच में बनी जगह में आसानी से अपनी जड़े फैला लेते हैं

पीपल का पेड़ मजबूत रूट सिस्टम की वजह से दीवारों पर उग जाता है

इनकी जड़ों में दीवारों से नमी खींचने की क्षमता होती है