रविवार को छुट्टी की परंपरा भारत के अलावा दूसरे देशों की भी है.

Image Source: Getty Images

आज जानते है इसके पीछे कि ऐतिहासिक और धार्मिक वजह.

Image Source: Pixabay

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था ISO के अनुसार रविवार को सप्ताह का आखिरी दिन माना गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संस्था ने साल 1986 में मान्यता दी कि इसी दिन कॉमन छुट्टी रहती है.

Image Source: Getty Images

मुख्य तौर पर ईसाई धर्म वाले यूरोपीय देश में रविवार की छुट्टी होती है. 

Image Source: Pexels

इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में प्रार्थना करने जाते है. 

Image Source: Pixabay

बाइबिल में भी इस दिन का जिक्र किया गया है.

Image Source: Pixabay

ईश्वर ने सिर्फ 6 दिन ही बनाए थे, इसी वजह से सातवां दिन आराम का होता है.

Image Source: Getty Images

भारत में इसकी शुरुआत की बात करीब 1857 से मानी जाती है. 

Image Source: Getty Images

इस साल अंग्रेजी सरकार से मजदूरों के नेताओं ने रविवार की छुट्टी की मांग की थी.