धीरज प्रसाद साहू का जन्म 23 नवंबर, 1955 को रांची में हुआ



उनके पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है और मां का नाम सुशीला देवी है



उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 1977 में हुई थी



धीरज साहू तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं



धीरज साहू ने बीए तक पढ़ाई की है. उनका परिवार झारखंड के लोहरदगा में रहता है



2018 में जब उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था, तो अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी संपत्ति 34.83 करोड़ थी



वह पहली बार साल 2009 में संसद के उच्च सदन में पहुंचे



इसके बाद जुलाई 2010 में वह फिर से राज्यसभा पहुंचे. तीसरी बार वह मई 2018 में झारखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए



इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 34.83 करोड़ बताई थी. उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था



IT ने छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं जिनका कोई हिसाब नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

झारखंड का राजकीय पक्षी कौन है?

View next story