देवोलीना भट्टाचार्य ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है

उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं



ये शादी इतनी सीक्रेटली हुई कि किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई



अब उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनके दूल्हे राजा कौन हैं



चलिए आपको बताते हैं कि आखिर देवोलीना ने किसे अपना हमसफर बनाया है



देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से शादी कर ली है



वह पेशे से जिम इंस्ट्रक्टर हैं



दोनों करीब तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे



Image Source: Instagram

वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज की

Image Source: Instagram

शादी में विशाल सिंह और भाविनी पुरोहित जैसे कुछ ही दोस्त शामिल हुए हैं