टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी आखिरकार दुल्हन बन गई हैं

एक्ट्रेस ने दुल्हन के गेटअप में अपनी नई तस्वीर शेयर की है



एक्ट्रेस मंगलसूत्र और रिंग पहने हुए पति के साथ भी तस्वीर साझा की है



इससे पहले हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी



फैंस एक्ट्रेस को दुल्हन के रूप में देख गदगद हो गए हैं



देवोलीना की शादी की तस्वीर पर उन्हें बधाई दी जा रही है



विशाल सिंह ने देवोलीना की दुल्हन के गेटअप में तस्वीर शेयर की है



शाइनिंग शेरवानी पहने विशाल ने देवोलीना का हाथ थामा है



देवोलीना की शादी को लेकर लोगों के जहन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं।



वहीं कई लोगों का मानना है कि यह मजह एक मैरिज प्रैंक है