अमरनाथ यात्रा इस साल 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी



रजिस्ट्रेशन पहले आओ और पहले पाओ के नियम पर है



श्रद्धालु https://jksasb.nic.in बेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं



पहली बार अमरनाथ यात्रा 62 दिनों तक चलेगी



बाबा अमरनाथ जाने के लिए कई नियमों का पालन करना अनिवार्य है



इसी वजह से कई लोगों को अमरनाथ यात्रा पर जानें की नहीं मिलती है अनुमति



13 साल से कम उम्र के बच्चों को अमरनाथ जाने की अनुमति नहीं



70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी नहीं कर सकते यात्रा



6 सप्ताह से ज्यादा की गर्भवती महिलाएं भी नहीं जा सकतीं अमरनाथ