भारत में एक ऐसी ट्रेन है जो सालों से यात्रियों को मुफ्त में सफर करा रही है

ट्रेन का नाम है भांगड़ा-नंगल ट्रेन

पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चलती है

ट्रेन को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा चलाया जाता है

यह 13 किलोमीटर का सफर तय करती है

साल 1948 में शुरू की गई थी

भाखड़ा और नंगल डैम तैयार करने में बड़े-बड़े औजारों की जरूरत पड़ी थी

उनको पहुंचाने के लिए रेलवे सेवा शुरू की गई थी

ट्रेन के कोच के डिब्बे पूरी तरह से लकड़ी के बने हैं

इसका हर कोच कराची में तैयार किया गया था