जूं देखने में कॉफी छोटे होते हैं, लेकिन सिर में खून तेजी से चूसते हैं

बालों की साफ-सफाई न रखने के x कारण ये पैदा होते है

कोई विशिष्ट प्रकार का बाल नहीं है जिसे जूँ पसंद करती हों

सभी जूँओं को जुड़ने के लिए बालों की एक साफ़ लट की आवश्यकता होती है

ऐसा पाया गया है कि लंबे बालों वाले लोगों में जूँ होने की संभावना अधिक होती है

ऐसे माना जाता है कि जूं एक-दूसरे में तेजी से फैलती हैं

तो आइए जानते है किन लोगों के बालों में हो सकती हैं जूं

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो इससे भी जूं होने की संभावना बढ़ जाती है

कई बार ऑयली स्कैल्प के कारण ये पैदा हो सकते है

अगर आपके साथ किसी के बालों में जूं हैं तो उसका चादर और बिस्तर शेयर न करें