कैंसर एक घातक बीमारी है

सका नाम सुनते ही इंसान खौफ में आ जाता है

इस खतरनाक बीमारी के बारे में कई अवधारणाएं हैं

कैंसर का नाम सुनकर लोग सिर्फ मौत के बारे सोचते हैं

यही वजह है कि लोग अफवाहों पर भी भरोसा कर लेते हैं

इनमें से एक अफवाह है कि कैंसर छूने से फैलता है

इसका जवाब है नहीं, यह महज अफवाह है

लोग कई बार कैंसर पीड़ित के पास जाने से परहेज करते हैं

ऐसा करने से पीड़ित के मन में गलत असर पड़ता है

हकीकत यह है कि कैंसर छूने से नहीं फैलता.