पौष्टिकता की दृष्टि से दूध एकमात्र सम्पूर्ण आहार है

दूध से लगभग सभी पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं

सर्वे के अनुसार, जो लोग रोजाना कम से कम एक ग्लास दूध पीते हैं

वे हमेशा मानसिक और बौद्धिक तौर पर बेहतर स्थिति में होते हैं

जानते हैं भैंस के किस हिस्से में बनता है दूध

दूध भैंस के पिछले हिस्से में स्थित अयन में बनता है

दूध अयन में बनता है और दोहन तक अयन में ही रहता है

अयन थैले के आकार के समान होते हैं

बता दें कि वैश्विक दूध उत्पादन में भारत पहले नंबर पर है

2021-22 में देश में दूध उत्‍पादन 221 मिलियन टन रहा