भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण 636 ई. में थाणे में हुआ

हालांकि, यह आक्रमण असफल रहा

इसके बाद 711 ई. में मुस्लिम आक्रमण हुआ

उबैदुल्लाह के नेतृत्व में हुआ यह आक्रमण असफल रहा

इराक के हाकिम अल हज्जाज ने अरबों को सिंध पर आक्रमण करने के लिए भेजा

इसका नेतृत्व उसका दामाद मुहम्मद बिन कासिम कर रहा था

712 ई. में कासिम ने सिंध में भारी तबाही मचाई

यह मुस्लिमों का भारत पर पहला सफल आक्रमण था

इस तरह से पहली बार इस्लाम धर्म भारत में पहुंचा

फारसी ग्रंथ चचनामा में इसकी जानकारी मिलती है