पृथ्वी के लगभग 71% भाग पर सिर्फ पानी है

धरती का एक बड़ा हिस्सा समुद्र से घिरा हुआ है

पीने लायक मीठा पानी बहुत सीमित मात्रा में है

समुद्र में कई तरह के तत्व घुले रहते हैं

इसलिए पानी का स्वाद खारा होता है

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में Baltic Sea का नाम दर्ज है

बाल्टिक सागर बाकी सागर से सबसे कम खारा है

इसमें औसत नमक की मात्रा 7-8 ग्राम प्रति किलोग्राम पानी है

क्योंकि यह विश्व महासागर से लगभग पूरी तरह से कटा हुआ है

Evaporation की कम दर होने से पानी कम खारा है